दिल्ली। महिलाओं के साथ यौन हमले की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र में एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 42 वर्षीय महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक जानकार के साथ आरके पुरम स्थित एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने आई थी। खाने के दौरान आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वह बेसुध हो गई।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें होटल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ द्वारका में रहती है। उनके पति की बीते साल दिसंबर में बीमारी के कारण मौत हो गई।
पीड़िता ने बताया कि 2022 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर अमित नाम के युवक से हुई थी थी। आरोपी ने गत दिनों उससे मिलने के लिए कहा था। होटल में खाना खाने के दौरान आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई। उसके बाद होटल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।