UP: डीआईजी ने इस पुलिस अधिकारी को किया बर्खास्त , जानिए मामला

खबर शेयर करें

लखनऊ। यूपी सरकार से चिन्हित और फरार माफिया हाजी इकबाल की करीब एक करोड़ रुपये की जमीन को अपने पद का दुरूपयोग करके पत्नी के नाम कराने वाले इंस्पेक्टर को सहारनपुर डीआईजी ने पुलिस महकमे से बर्खास्त कर दिया है।
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने फरार माफिया हाजी इकबाल की करीब 49 बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम करा ली थी। इस जमीन की तात्कालिक कीमत लगभग 90 लाख रुपये थी। वर्तमान में इस जमीन की कीमत करोड़ रुपये से पार है।

यह भी पढ़ें 👉  UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा , केंटर और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत ,31 घायल

मामला सामने आने पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर जांच बैठाई गई थी। अब जांच में आरोप सही पाए जाने पर सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है।