UP: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत

खबर शेयर करें

मेरठ। मेरठ में आज सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ,शनिवार सुबह बाइक से 3 युवक मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे। लगभग साढ़े 7 बजे रोहटा ब्लॉक के सामने सड़क पर अचानक एक युवक आ गया। युवक को बचाने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक लगाया, तभी सामने से आ रही ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीनों युवको को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Election Results 2024: हरियाणा में BJP ने रचा इतिहास, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन का परचम

टक्कर लगने के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई। वहीं घटनास्थल के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा एक युवक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों की पहचान कराने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कैथवाड़ी के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज , आज सात जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।