महाविद्यालय में वन्दे मातरम् पर चित्रकला, ऐपण, रंगोली और क्विज प्रतियोगिता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार प्राचार्य की अध्यक्षता में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रतिदिन राष्ट्रगान और वन्दे मातरम् गीत गायन के साथ ही चित्रकला, ऐपण, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताओं का साप्ताहिक आयोजन किया गया। वन्दे मातरम् चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका भट्ट बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर ओशी नेगी बी.एस-सी तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर अंजलि ठाकुर बी.ए. पंचम सेमेस्टर, चतुर्थ स्थान पर मुस्कान अग्रहरि बी.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं पंचम स्थान पर रश्मि जोशी बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर रही। वन्दे मातरम् ऐपण प्रतियोगिता में ओशी नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंदे मातरम् विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मुस्कान अग्रहरि, रिया पाण्डेय, सावन मेहता, खुशबू परगाई ग्रुप के सदस्यों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। वंदे मातरम् कार्यक्रम समारोहक प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डेय, संयोजक डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. प्रदीप मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. गीता तिवारी पाण्डेय, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू रहे। इस अवसर पर बी.एड., कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डेय, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और डॉ. प्रदीप मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।