लालकुआं। (जीवन गोस्वामी): गौला नदी से उपखनिज लेकर आ रहा डंपर बेकाबू होकर ग्रामीण के घर में घुस गया , इस दौरान डंपर की चपेट में आकर बाजार से अपने घर की ओर जा रही एक महिला घायल हो गई वहीं टुकटुक और एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया ,घायल महिला को 108 के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे गोला नदी से उपखनिज लेकर लालकुआं की ओर आ रहा डंपर संख्या यूके 04 सीबी 2420 कार रोड से आगे कार्की तीराहे पर बेकाबू होकर मोहन कांडपाल के घर में घुस गया , इस दौरान लालकुआं बाजार से अपने घर को जा रही घोड़ानाला निवासी महिला रेखा कोहली डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक टुकटुक और बाइक भी डंपर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही की दोपहर का समय होने के चलते सड़क परु लोगों की आवाजाही नहीं थी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। इधर ग्रामीणों ने कहा की कुछ क्षतिग्रस्त गौला वाहन सड़क पर रेता बजरी बिखेर रहे हैं जिसके चलते अक्सर हादसों का खतरा बना हुआ रहता है।