देहरादून। उत्तराखंड में आधा दिसंबर बीतने के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम होने की आशंका है। इसे देखते हुए आम लोगों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वानुमान में बताया गया है कि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में दिनभर ठंड बनी रह सकती है, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इधर, पर्वतीय क्षेत्रों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
यदि तापमान की बात करें तो बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी तापमान लगभग इसी तरह बना रहा।
मौसम विभाग ने कोहरे के कारण सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की
