देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। भारी बरसात और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है ,इन सब के बीच कई जिलों में संभावित भारी बरसात के खतरे को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं अल्मोड़ा ,चंपावत, देहरादून , बागेश्वर ,उधमसिंह नगर,
पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, हरिद्वार के बाद अब चमोली जनपद में भी बुधवार 6 अगस्त को स्कूलों में अवकाश जिलाधिकारी ने जारी किया है।
भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत 6 अगस्त को चमोली जिले के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 अगस्त 2025 को जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त।
अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विवेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 6 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं