Weather Update: उत्तराखंड मौसम में अगले पांच दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 5 दिन यानी 13 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 जुलाई रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं 14 से 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया नवनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण

आज का मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार 13 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,टिहरी ,चंपावत , नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा , गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। वहीं पिथौरागढ़, चमोली ,उधम सिंह नगर ,अल्मोड़ा जिले में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग , हरिद्वार ,टिहरी और पौड़ी जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के इन सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।