देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के कई जनपदों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड में एक दिन की राहत के बाद तीन दिन मौसम फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज 13 और कल 14 अगस्त को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 15 को भी अधिकतर जिलों में मौसम बिगड़ा रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, 13 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है। हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों में प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश सरकार भी चौकन्नी हो गई है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं