लखनऊ। देश के अधिकांश से हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान ने उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और उत्तराखंड में भी अगले चार-पांच दिनों के लिए भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में बारिश को प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। यूपी, बिहार से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़ जैसी विकट स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं, उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। लापता सैनिकों की तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इस मौसम विभाग ने फिर से मुश्किलें बढ़ानें वाला अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में फिर से आफत की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा
उत्तर प्रदेश में आज फिर से बारिश का प्रचंड रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मोरादाबाद, रामनगर, संभल, बदायूं, कांसीराम नगर, महामायानगर, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा
बिहार में आज फिर से बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में आकाशीय बिजली और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में आज मौसम कैसा रहेगा
उत्तराखंड में मानसून के कहर के बीच कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल के लिए 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू टीम से मुलाकात कर जरूरी निर्देश दिए हैं।