Weather Update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज , अगले पांच दिन बारिश- बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें

शिमला। हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है, आसमान में बादल मंडरा रहे हैं , प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश होगी। 31 जनवरी और पहली फरवरी को अंधड़ और बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार एक हफ्ते में 2 पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होंगे। पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को और दूसरा पहली फरवरी को प्रभावी होगा। पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में धूप खिली रही है। हालांकि रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट: यूपी में अगले तीन शुष्क रहेगा मौसम , 13 फरवरी को करवट लेने के आसार

जनजातीय इलाकों में पारा माइनस में पहुंच चुका है। लाहौल-स्पीति के ताबो, कुकुमसेरी और केलंग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: -8.8, -6.2 और -7.1 डिग्री दर्ज किया गया। इन इलाकों में बर्फबारी का असर पहले ही महसूस किया जा रहा है। मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर पारा शून्य के करीब पहुंच गया है। ऊना में आज न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री, सुंदरनगर में 1.4 डिग्री, हमीरपुर व बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री, मंडी में 2.1 डिग्री, मनाली में 1.5 डिग्री और शिमला में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 लोगों की मौत

शिमला में बढ़ा न्यूनतम तापमान
शिमला की रातें मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक गर्म हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है। अन्य प्रमुख शहरों की मुकाबले भुंतर व कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री, धर्मशाला में 5 डिग्री, नाहन में 7.3 डिग्री, कांगड़ा में 4.8 डिग्री, कुफरी में 7.3 डिग्री, नारकंडा में 4.3 डिग्री, भरमौर में 4.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.4 डिग्री और सियोबाग में 1 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।

इन क्षेत्रों मेें हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहली फरवरी से पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चम्बा और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। वहीं कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर और बिलासपुर जैसे मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Himanchal Weather: मौसम का बदला मिजाज ,छह जिलों में बारिश - बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और पहली फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़ चलने और बिजली कड़कने की आशंका है। विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में सफर करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है