उत्तराखंड: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ,दो महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police busted sex racket Udham Singh Nagar: रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने रिहायशी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट भंडाफोड़ कर दिया है। टीम ने मौके से दो महिलाएं एवं एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है। टीम को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को एएचटीयू यूनिट प्रभारी जीतो कांबोज को सूचना मिली थी कि आवास विकास-जगतपुर के मध्य एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित है। जिसका संचालन बंगाली कॉलोनी बिलासपुर निवासी गीता, काली नगर दिनेशपुर निवासी दीप्ति और कौशल्या फेस दो निवासी नीरज कुमार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जब एएचटीयू की टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी तो मौके पर कुछ गरीब महिलाएं मौजूद थी और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पड़ी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय पर भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

पूछताछ के दौरान सैक्स रैकेट संचालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पुलिस ने दो महिलाएं एवं एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गरीब व असहाय महिलाओं को पैसों का लालच देकर अवैध अनैतिक व्यापार के लिए राजी करते है और ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा संचालित करते हैं।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 बी0एन0,एस0 और 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Chief Justice Of India: देश के नए चीफ जस्टिस होंगे संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

इस कार्रवाई में टीम के प्रमुख सदस्य प्रभारी निरीक्षक जीतों कंबोज, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, प्रियंका आर्य, उप निरीक्षक गणेश पांडे और कांस्टेबल अनिल कुमार भी शामिल थे।