उत्तराखंड: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली , गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। पकड़ा गया बदमाश उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है। जो यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। बाइक चोर गैंग का सदस्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरस मेला -2024 का आगाज , सीएम धामी ने किया शुभारंभ

पुलिस द्वारा आरोपी को दून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद किया है सूचना मिलने के तुरंत बाद एसएसपी अजय सिंह ने मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद SSP ने जिले भर की सभी आउटपोस्ट सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  38th National Games: उत्तराखंड को मिला एक और स्वर्ण पदक

इलाज के लिए आरोपी को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर ग्रहों का सदस्य है। इससे पहले भी आरोपी लखनऊ में वाहन चोरी के आरोप जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  UP: मुख्यमंत्री ने 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का किया अनावरण

साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है की वाहन चोर गिरोह के कुछ अन्य सदस्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।