उत्तराखंड: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली , गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। पकड़ा गया बदमाश उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है। जो यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। बाइक चोर गैंग का सदस्य है।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल के मौली संवाद में खेल और मनोरंजन का अद्भुत संगम

पुलिस द्वारा आरोपी को दून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद किया है सूचना मिलने के तुरंत बाद एसएसपी अजय सिंह ने मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद SSP ने जिले भर की सभी आउटपोस्ट सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  UP Encounter: संजीव-मुख्तार गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर

इलाज के लिए आरोपी को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर ग्रहों का सदस्य है। इससे पहले भी आरोपी लखनऊ में वाहन चोरी के आरोप जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में लगी रोक को हटाया ,अब जल्द होंगे चुनाव

साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है की वाहन चोर गिरोह के कुछ अन्य सदस्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।