उत्तराखंड: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,संचालक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने असलहा फैक्ट्री के मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस को गदरपुर क्षेत्र में असलहा बनाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कुलवंत नगर नहाल बैराज के पास मौके पर पहुंचकर केलाखेड़ा निवासी दर्शन सिंह को अवैध असलहा व असलहा बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: उत्तराखंड मौसम में अगले पांच दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट

इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर, तीन तंमचे 12 बोर, एक देशी बन्दूक 12 बोर, एक पोनी देशी बंदूक 12 बोर, छह अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस टीम में गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, ललिता प्रसाद, मोहन बोरा, जयप्रकाश व दीपक शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  UP: छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाले को फांसी की सजा

मंगलवार को असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग मामलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

सात हजार में बेचता था तमंचा
असलहा फैक्ट्री के खुलासे के दौरान आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह असलहा तैयार कर सात हजार रुपए के हिसाब से बेचने का कार्य करता था। इस दौरान आरोपी जिले के किच्छा, बाजपुर, रुद्रपुर समेत रामपुर व नैनीताल जिले के कई स्थानों पर तमंचों की सप्लाई कर रहा था।