उत्तराखंड: कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर शादीशुदा होने के बावजूद एक युवती को शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर निवासी एक युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह किच्छा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। उसकी कंपनी में किच्छा निवासी एक युवक भी काम करता है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। 11 अगस्त 2023 को युवक ने उसके माता-पिता से बात कर शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके दूसरे दिन युवक उसे बाइक पर बैठाकर घर चलने की बात कहकर पंतनगर स्थित एक होटल में ले गया। यहां युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज , आज सात जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

आरोप है कि इसके बाद बेसुध हालत में उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद युवक ने उसे घर के पास छोड़ दिया। कुछ समय बाद पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी को यह बात पता चल गई है। आरोप है कि युवक की पत्नी सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर आपत्तिजनक बातें लिख रही है। जबकि किसी और से शादी करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है