उत्तराखंड: सीएम धामी ने नवरात्रि पर्व की नवमी पर किया कन्या पूजन

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्रि पर्व के नवमी अवसर पर मां के कन्या स्वरूप को साक्षी मानकर उनका पूजन किया। श्री धामी नव रात्रि के अवसर पर प्रतिदिन मां शक्ति की उपासना से जुड़े रहते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: पत्रकार हत्याकांड में वांछित बदमाश मुठभेड़ में ढेर

आज प्रातः अपनी पत्नी और पुत्र के साथ उन्होंने अपने आवास स्थित मंदिर में मां दुर्गा का विधि विधान से पूजन किया और उसके पश्चात गौ सेवा की, तदोपरांत उन्होंने कन्याओं के चरण धो कर उनकी आरती उतारी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई , अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड

अपने सोशल मीडिया संदेश पर श्री धामी ने लिखा “शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नवम् दिवस पर अष्ट सिद्धियों की दात्री माँ सिद्धिदात्री की आराधना कर समस्त लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की साथ ही सम्पूर्ण विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। आदिशक्ति माँ भगवती समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें और उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूँ।