उत्तराखंड: आधी रात को टेंट में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास ,केस दर्ज

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है ,रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ बेस कैंप में देर रात एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला का आरोप है कि आऱोपी ने टैंट में घुसकर उसके साथ रेप का प्रयास किया औऱ प्रतिरोध करने पर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। महिला का आरोप है कि उसमे स्थानीय पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन उस पर मामला दबाने का दबाव बनाया गया। सोनप्रयाग थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला बीजेपी से जुडी है जो केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुकान चलाती है।

यह भी पढ़ें 👉  38th National Games: उत्तराखंड को मिला एक और स्वर्ण पदक

जानकारी के मुताबिक ये वाकया 13 अक्टूबर का है। महिला केदारनाथ मार्ग पर टैंट में रहती है। आरोप है कि 13 अक्टूबर को गांव के ही राकेश चन्द्र शुक्ला निवाली नागजगई बसुकेदार ने उसे फोन किया था और कहा था कि वो अपने टेंट का दरवाजा खुला रखे, लेकिन पीड़िता अपना फोन बंद करके सो गई। इसी बीच रात को आरोपी उसके टैंट में घुसा और पीड़िता के साथ छीना झपटी की। महिला का आरोप है कि आऱोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। महिला का कहना है कि अपनी जान बचाने के लिए जब वो चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ

पीड़िता ने भविष्य में भी खुद और अपने परिवार को आरोपी से खतरा होने की बात कही है। पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और 18 अक्टूबर को सोनप्रयाग थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि आरोपी उस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का दवाब बना रहा था, लेकिन महिला नहीं मानी और उसने सोनप्रयाग थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सोनप्रयाग थाना प्रभारी देवेन्द्र असवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।