UP: युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या , गर्लफ्रेंड के पिता ने दिया वारदात को अंजाम

खबर शेयर करें

Uttarpradesh News: जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समधगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ 22 वर्षीय डी. फार्मा छात्र अनुज यादव की उसके प्रेमिका के पिता मनोज यादव ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कौस्तुभ ने बताया कि मनोज यादव, जो मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर का निवासी है, अपनी बेटी के अनुज यादव के साथ प्रेम संबंधों से नाखुश था। उसने पहले भी अनुज को चेतावनी दी थी, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इससे नाराज होकर मनोज ने बुधवार सुबह समधगंज इलाके में अनुज को रोका और चाकू से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड विजिलेंस का बड़ा एक्शन: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते डॉक्ट रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, अनुज परीक्षा देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। जैसे ही वह समधगंज बाजार में कुरानी पंचायत भवन के पास पहुंचा, मनोज ने उसे रोक लिया और उसके गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक, कई वार झेलने के बावजूद अनुज जान बचाकर हाईवे किनारे एक गिट्टी क्रशर वर्कशॉप की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन मनोज ने उसका पीछा किया और उसके गले पर लगातार वार करता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

घटना की जानकारी मिलते ही सिकरारा इंस्पेक्टर विनीत राय मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। बाद में एसपी कौस्तुभ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  UP Crime News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की निर्मम हत्या , हथौड़े से ली जान

अनुज के पिता भोला यादव मुंबई में काम करते हैं, जबकि उसका बड़ा भाई अरुण यादव भी मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हो गया था। अनुज की मां गीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।