बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है , यहां वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन व करखेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक गांव के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। एक गांव के चार युवकों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद डीएम अवनीश कुमार रॉय और एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बिसौली कोतवाली के करखेड़ी गांव के रहने वाले बुलेट बाइक पर सवार अतर सिंह 40 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह, बच्चू 60 वर्ष पुत्र कुवरसेन, सोमपाल 55 वर्ष पुत्र जागन गांव से बगरैन आ रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर सवार संजय 25 वर्ष पुत्र बच्चू और अशोक 35 वर्ष पुत्र भूदेव बगरैन से बाजार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार अतर सिंह, बच्चू सिंह, सोमपाल और संजय की मौत हो गई, जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम अवनीश कुमार रॉय और एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि दो बाइकों पर सवार सभी लोग एक ही गांव और एक ही जाति के हैं। शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं। हादसे की सही वजह पता करने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। फिलहाल गांव में एक ही जाति के चार लोगों की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है