Uttarpradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे के पास देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार विगत देर रात्रि प्रिंस (20) अपनी दादी के अंतिम संस्कार के बाद दादा गुलाब (55) को रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था।
क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि रामलक्षन चौराहे के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्रिंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके दादा को घायल अवस्था में देवरिया मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में गुलाब ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।