UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा , 12 लोग मलबे में दबे, तीन की मौत , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। खुदाई के काम के दौरान टीला भरभरा कर गिर गया। इससे एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि हादसों के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। मलबे में फंसे अन्य सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक चार को बाहर निकाले गए हैं। मौके पर अधिकारी, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है। जेसीबी भी मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पतंग का मांझा बना मुसीबत ,एक और बाइक सवार की गर्दन कटी ,कई घायल

जानकारी के अनुसार मसानी के निकट कच्ची सड़क स्थित एक टीले पर मकान बने हुए हैं। इस टीले के सहित एक मकान गिर पड़ा। तेज आवाज होने पर वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भी मोके पर पहुंच गए। आगरा से एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई। जेसीबी की मदद से मलवा हटाना शुरू किया तो तीन लोग दबे निकले। इनमें एक बच्ची, एक किशोरी और एक पुरुष थे। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में शाहगंज दरवाजा, कच्ची सड़क निवासी तुलाराम (35), गौतम पाड़ा वृंदावन निवासी काजल (4) और गौतम पाड़ा वृंदावन निवासी यशोदा (14) की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों दोषियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा

अधिकारियों का कहना है कि टीमें फिलहाल मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है। फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है। नगर निगम की एक टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है। हम जांच कर रहे हैं कि मलबे में कितने लोग फंसे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि खुदाई के दौरान कम से कम छह घर ढह गए हैं। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अभी कितने मकान गिरे हैं इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों ने मकान गिरने के कारणों के बारे में कहा कि कारणों की पुष्टि नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर फाइव स्टार होटल में महिला से दुष्कर्म..केस दर्ज

बताया जा रहा है मिट्टी खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ ,जिसमें अमरीश टीले पर बने 6 मकान जमींदोंज हो गए। मलबे में एक दर्जन लोगों के दबे होने की बात सामने आई ,वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई इलाकों की फोर्स मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।