UP Encounter: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ , तीन बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

खबर शेयर करें

तीन बदमाश मौके से हुए फरार
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी है और तीन मौके से फरार हो गए।
नयाबास रेगुलेटर की नहर पटरी पर गोकशी करने की फिराक में घूम रहे बदमाशों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, अन्य तीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चार छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी एवं बाइक बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने पीसीएस अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

तीन बाइक पर आ रहे थे छह लोग
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि देर रात पुलिस नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन बाइकों पर छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाते हुए रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
तीन बदमाश हुए घायल, तीन फरार

इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। सभी घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई महंत शांति नाथ का निधन

पहले कर चुके हैं गोकशी की घटना
प्रारंभिक पूछताछ में घायल घायल बदमाशों ने अपना नाम क्षेत्र के गांव रतुपुरा का शहजाद, मोहसिन और हापुड़ के मोहल्ला भन्डा पट्टी का शाहजाद है। पुलिस के अनुसार, 19 और 20 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में गोकशी की दो घटनाएं करना स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी: पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज

तीनों बदमाशों पर हत्या का प्रयास, गोकशी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आपराधिक इतिहास अन्य थानों से खंगाल रही है।
गोमांस से भरी गाड़ी छोड़कर भागे थे बदमाश
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को गोकशी के बाद गोमांस से लेकर जा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया था। पकड़े गए बदमाश उसे रात को ग्रामीणों से बचकर गोमांस से भारी गाड़ी को छोड़कर भागे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad