UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा , केंटर और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत ,31 घायल

खबर शेयर करें

Bulandshahr Road Accidend News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है , बुलंदशहर मे शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे जनपद शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों से भरी कैंटर की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू चला कर कैंटर में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। महिला समेत तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। पांच लोगों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं मरने वालों के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बहराइच हिंसा: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में लगी गोली, पांच गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक जनपद शाहजहांपुर और हरदोई के मजदूर पंजाब में ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर घर लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब साढे छह बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के 11 मिल चौकी के समीप बुलंदशहर अनूपशहर मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तेज आवाज के साथ केंटर के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। कैंटर चालक और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर होने पर पांच लोगों को रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।