उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

खबर शेयर करें

उत्तराखंड सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी आल्टो कार

बागेश्वर। नए साल का पहला दिन चार लोगों के काल बनकर आया। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तीख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई।
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। कार में दो महिला समेत चार लोग बैठे थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री , पंतनगर एयरपोर्ट पर सांसद अजय भट्ट ने किया स्वागत

तीन शव बरामद
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार संख्या 2676 बदियाकोट से भराड़ी की ओर लौट रही थी। वह अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। वाहन में चालक 32 वर्षीय सुंदर सिंह ऐठानी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ऐठाण, भराड़ी, 30 वर्षीय मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह निवासी असों डणूं, 33 वर्षीय नीलम रावत निवासी तिमलाबगड़, 30 वर्षीय पूनम पांडे निवासी बागेश्वर बैठे थे।

यह भी पढ़ें 👉  लखनऊ: सत्य साधक गुरुजी भक्तजनों के साथ प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना ,

एक महिला की खोजबीन जारी

जिसमें तीन शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक महिला की खोजबीन जारी है। सूचना के बाद कपकोट थानाध्यक्ष समेत पुलिस दल, एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि कार गिरने की सूचना के बाद पुलिस व बचाव दल रवाना हो गया है। घटना की जांच की जाएगी।