मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है ,लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने मथुरा मथुरा में तैनात पीसीएस अधिकारी को रंगे हाथ उनके आवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद टीम पीसीएस अधिकारी के ऑफिस पहुंची और यहां रखे कागजों की भी जांच की। टीम यहां से कई फाइलें भी अपने साथ ले गई है। मथुरा में हुई इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी मथुरा में डीपीआरओ हैं। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित इनका आवास है। शिकायतकर्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर 70 हजार रुपये की रिश्वत दी। जैसे ही महिला अधिकारी ने हाथ में रिश्वत के पैसे लिए तभी विजिलेंस की टीम पहुंच गई और पीसीएस अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम राजीव भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुंची। टीम अपने साथ शिकायतकर्ता को भी ले गई और ऑफिस में जांच पड़ताल के बाद यहां रखीं फाइलों को जब्त कर लिया।