UP Encounter: संजीव-मुख्तार गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर

खबर शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। खालापार निवासी शाहरुख पठान ने पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने शूटर शाहरुख पठान को ढेर कर दिया।
मुजफ्फरनगर जिले में छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास रविवार की देर रात में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में शार्प शूटर 50 हजार का इनामी शाहरुख पठान मार गिराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी एसटीएफ की टीम और पुलिस काफी समय उसकी में जुटी थी। एसटीएफ इस दौरान कई बार उसकी लोकेशन भी मिली पर हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था
छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ टीम को शाहरुख पठान की लोकेशन मिली। इसके एसटीएफ टीम ऐक्शन में आ गई। उसे पकड़ने के लिए घेरा बंदी की गई। बदमाशों की तरफ से टीम को पर फायरिग शुरू कर दी गई। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ की गोली लगने से शातिर बदमाश शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खालापार मुजफ्फरनगर मारा गया। पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल व दो रिवाल्वर व कई जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए है। आरोपी बदमाश 50 हजार का इनामी बदमाश था।

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ चौतरफा आक्रोश , दीप यात्रा निकाली

शाहरुख पठान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। पुलिस ने बताया कि शाहरुख पठान के खिलाफ लूट और हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह इस समय जमानत पर बाहर था। आपको बता दें करीब 6 माह पूर्व जमानत पर आने के बाद हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालों को धमकाने और जान से मारने के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई थीं। लोकेशन मिलने पर एसटीएफ ने घेरेबंदी की तो उसने टीम फायरिंग कर दी। इसकी जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।