उत्तराखंड: देर रात गहरी खाई में गिरा युवक ,SDRF ने बरामद किया शव

खबर शेयर करें

जनपद देहरादून: इठरना नामक स्थान पर खाई में गिरा व्यक्ति,SDRF ने किया शव बरामद।

Dehradun News- देहरादून जिले में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां रानी पोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अचानक पहाड़ी से अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका , इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी

घटनाक्रम के मुताबिक 12 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना रानीपोखरी से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इठरना नामक स्थान पर एक व्यक्ति पहाड़ी से नीचे गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी कुलदीप गुसाई के नेतृत्व में SDRF टीम वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धनतेरस पर धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी बोनस के साथ डीए की सौगात

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई जो मृत अवस्था में पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  UP: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत - दो घायल

मृतक की पहचान संजय अवस्थी, उम्र 28 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर उक्त व्यक्ति के शव को खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।