Pakistan Blast: कराची एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका ,दो चीनी नागरिकों की मौत ,कई घायल

खबर शेयर करें

Karachi Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है
पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार की देर रात बड़ा धमाका हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में दो चीनी नागरिको की मौत की खबर है। वहीं कई लोग घायल हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। धमाका इतना भीषण था कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आवाज सुनाई पड़ी। पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी: बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों का एनकाउंटर , दो के पैर में लगी गोली

पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि रविवार रात को कराची के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट में दो चीनी नागरिक मारे गए हैं। चीनी दूतावास ने कहा कि पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर हवाई अड्डे के पास हमला किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UP Encounter: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ , तीन बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस बीच बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि यह धमाका चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया है।