उत्तराखंड: मकान की दीवार गिरी , परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है ,यहां जिले के मोरी तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मकान की दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष), पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक दीया शहीदों के नाम ,51 हजार दिये और और बाती वितरित

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा शुक्रवार रात करीब दो बजे हुआ, जब गुलाम हुसैन के मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। सभी लोग उस समय घर में सो रहे थे और मलबे में दब गए। रेस्क्यू के दौरान सभी को मृत अवस्था में निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  38th National Games: उत्तराखंड को मिला एक और स्वर्ण पदक

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण भारी बारिश या मकान की कमजोर स्थिति को माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।