नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बिना फिटनेस की जिप्सी में भ्रमण कराने के मामले में गाज गिरना शुरू हो गया है। पहली गाज जिप्सी ड्राइवर पर गिरी है, उसे
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, स्टोरकीपर के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, बीती 5 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले में रामनगर दौरे पर आए थे। बीती 6 जुलाई को उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क और तराई पश्चिम वन प्रभाग के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में जंगल सफारी की। इसके लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने एक जिप्सी संख्या यूके 19 जीए-0067 भेजी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी इसी जिप्सी से कॉर्बेट परिसर से ढेला पहुंचे थे। उन्होंने इसी जिप्सी से ढेला रेंज, फाटो और झिरना रेज का भी दौरा किया था।
फिर वह ढेला स्थित एक रिसॉर्ट से हेलीपैड तक गए। इस तरह उन्होंने जिप्सी से 25 किमी का सफर तय किया और 6:30 घंटे इसी जिप्सी में रहे। इस जिप्सी की फिटनेस नहीं होने का खुलासा होने के बाद कि उत्तराखंड के वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा ने इस मामले की जांच सीसीएफ वाइल्डलाइफ को सौंपी थी। इधर, घटना के चार दिन बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जिप्सी के ड्राइवर मो. उमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि स्टोर कीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की है।
यह भी पढ़ें – हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने जनता की शिकायतों पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश..
सूत्रों की माने तो, प्रारंभिक जांच में पता चला कि सरकारी वाहन की लॉग बुक व रखरखाव का काम स्टोर कीपर का होता है। स्टोर कीपर इरशाद अहमद इस काम में लापरवाही बरतते। वहीं, जिप्सी चालक मो. उमर को पता था कि उक्त जिप्सी की फिटनेस नहीं है। यह बात दीगर है कि 6 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी की सफारी के समय अन्य ड्राइवर गया था लेकिन मो. उमर ने जिप्सी की फिटनेस नहीं होने की बात किसी को नहीं बताई जिस कारण यह समस्या हुई।
फिलहाल सीटीआर प्रशासन ने ड्राइवर मो. उमर को निलंबित कर दिया है जबकि स्टोरकीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने इसकी पुष्टि की है।