Job Alert: उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन 11अक्टूबर से शुरू

खबर शेयर करें

Uttarakhand Govt Job Update: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि ,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के 751 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, कई विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन, कंप्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता के तीन, कनिष्ठ सहायक के 465, स्वागती के पांच, मेट के 268, कार्य पर्यवेक्षक के छह, आवास निरीक्षक के एक पद के लिए यह भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें 👉  National Games Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं को परखा , खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

उन्होंने बताया, रिक्तियों की संख्या में बदलाव हो सकता है। आवेदक की आयु कुछ पदों के लिए 18 से 42 और कुछ के लिए 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। एक नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उच्च शिक्षा विभाग को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर , सीएम धामी ने दिए नियुक्त पत्र

आवेदन में संशोधन का मौका पांच से आठ नवंबर के बीच मिलेगा। भर्ती परीक्षा की तिथि 19 जनवरी तय की गई है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, सभी भर्तियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम अपनाए जा रहे हैं।