नैनीताल। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ नैनीताल में सिने क्लब /साहित्यिक समिति द्वारा फिल्म हैदर (निर्देशक विशाल भारद्वाज 2014) प्रदर्शित की गई । फिल्म प्रदर्शन का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डॉ) सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समिति के समन्वय डॉ प्रदीप मंडल द्वारा बताया गया कि यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक हेमलेट पर आधारित है। जो स्नातक पंचम सेमेस्टर के अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल है।

इस अवसर पर डॉ जे के गौतम, प्रो बीना मथेला, प्रो. ललित मोहन पांडे, प्रो अनीता सिंह, डॉ. तारा भट्ट, डॉ इंद्र मोहन पंत, डॉ हेम चन्द्र, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. भगवती देवी, डॉ. अजीत सैनी, डॉ. एक के चतुर्वेदी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ सुनीता, डॉ चंद्रकांता आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं, उपस्थित रहे।