हल्द्वानी -प्रीति आर्या ने राजेंद्र नगर वार्ड 12 से पार्षद पद के लिए किया नामांकन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्या ने रविवार को समर्थकों के साथ राजेन्द्र नगर वार्ड 12 से पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर प्रीति आर्या ने कहा जनता ने मौका दिया इलाके का चौमुखी विकास किया जायेगा प्रीति आर्या ने कहा पार्षद के तौर पर जनता के द्वार द्वार तक जाएंगे इलाके की हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर समाधान करेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी विपिन गुप्ता जीत सिंह ने कहा प्रीति आर्या से लोगों को काफी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने 1486.78 लाख की सात योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा प्रीति आर्या के पार्षद बनने पर राजपुरा में सीवर लाईन के निर्माण महिलाओं को इलाके में ही रोज़गार मुहैया करवाना सड़कों व नलियों की व्यवस्था को ठीक करना प्राथमिकता में रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  UP News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

इस मौके पर समाजसेवी विपिन गुप्ता बैनेट ,चरन जीत ,नरेंद्र कुमार आर्या, लोकेश साहू ,खेमराज साहू ,जया कश्यप ,कुंदन नेगी, मोनू आर्या बसन्ती टम्टा ,रिंकू शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।