Gurugram: शार्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग ,जिंदा जले चार युवक

खबर शेयर करें

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण लग गई। इस दर्दनाक घटना में मकान के अंदर सो रहे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा विधानसभा चुनाव : मतदान शांतिपूर्ण जारी , पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी है लंबी कतारें

यह घटना शुक्रवार देर रात सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में बने मकान में हुई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली की इवेंट मैनेजर से होटल के महाप्रबंधक ने किया दुष्कर्म , गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि कमरे में सो रहे चार दोस्त कमरे से बाहर तक नहीं निकल सके और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल (नाबालिग) के रूप में हुई है। सभी बिहार के रहने वाले थे। इनमें 3 युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।