नैनीताल। नैनीताल जिले के रामनगर से एक अच्छी और उत्साह बढ़ाने वाली खबर सामने आई है, जहां कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत का फल पुलिस कर्मियों को प्रमोशन के रूप में मिला है, रामनगर कोतवाली में आयोजित पीपिंग सेरेमनी के दौरान पांच पुलिस कर्मियों को स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।
रामनगर कोतवाली में आज गर्व और सम्मान का माहौल देखने को मिला, जब पांच हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन की सौगात मिली, इस अवसर पर आयोजित पीपिंग सेरेमनी में सीओ सुमित पांडेय और कोतवाल सुशील कुमार ने सभी प्रमोट हुए पुलिस कर्मियों को स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों में सुभाष चौधरी, प्रकाश सनवाल, तालिब हुसैन, महिमंत लोहिया और नसीम अहमद के नाम शामिल हैं। नव वर्ष के मौके पर मिले इस प्रमोशन के साथ इन सभी को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
इस दौरान सीओ रामनगर ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने वाले कर्मियों को विभाग हमेशा आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन जिम्मेदारियों के साथ इन कर्मियों को प्रमोशन मिला है, वे उसी निष्ठा और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे,पीपिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने तालियों के साथ सभी को शुभकामनाएं दीं, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
