Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप से डोली धरती , घरों से बाहर निकले लोग

खबर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड में आज तड़के भूकंप के झटके लगने की खबर से हड़कंप मच गया है, शनिवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद में सुबह 4 बजे, जब लोग गहरी नींद में थे, एक जोरदार कंपन महसूस हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कड़ाके की ठंड के बीच लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। यह झटका करीब 15 सेकेंड तक महसूस किया गया, जैसे ही भूकंप शांत हुआ, लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: कैंची धाम पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना , बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिएक्टर स्केल रही। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। चंपावत और अन्य पड़ोसी जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं। स्थिति सामान्य है किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं।