Dehli Weather: दिल्ली में फिर करवट लेगा मौसम, इस दिन होगी बारिश

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा। सुबह-शाम ठंड महसूस होगी, जबकि दिन में तेज धूप खिलने पर गर्माहट का एहसास होगा। हालांकि इसी बीच आईएमडी ने तीन और चार फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है।
इससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ जाएगी। इस बीच बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहा। धूप भी निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Dehli Weather: दिल्ली में बारिश थमी ,अब घने कोहरे का येलो अलर्ट

एक्यूआई खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार की सुबह छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।