Dehli Election 2025: दिल्ली में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान , 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

खबर शेयर करें

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है ,शाम पांच बजे तक दिल्ली चुनाव में 57.70 फीसदी वोटिंग हुई। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में बुधवार (5 फरवरी) वो वोटिंग हुई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था, जो शाम शाम 6 बजे खत्म हुआ ,हालांकि 6 बजे से पहले जो मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर कतार में लग चुके हैं वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में हुआ, यहां 63.83 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली हुआ, यहां 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया , निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ।