Dehli Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका ,AAP के 8 विधायक BJP में शामिल

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है यहां आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में इन्होंने बीजेपी का दामन थामा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: मनीष बोरा को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर खुशी का इजहार

इन सभी 8 विधायकों ने कल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा इस्तीफा दे दिया था। जिन‌ 8 विधायकों ने कल आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया, उनमें पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया, महरौली से नरेश यादव और मादीपुर से गिरिश सोनी शामिल हैं। इन सभी 8 विधायकों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।