देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन , राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें

Ratan Tata Death: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे देर शाम तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में लाए गए थे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के कई नेताओं, उद्योगपतियों और सेलेब्स ने रतन टाटा की मौत पर अपना दुख जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: 12 लाख तक इनकम हुई टैक्स फ्री , देखिए क्या हुआ सस्ता और मंहगा

फिलहाल, टाटा के पार्थिव शरीर को उनके कोलाबा स्थित घर पर ले जाया गया है। आज शाम 4 बजे तक नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। टाटा का अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा और उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।