चंपावत: मंगोली का आदमखोर गुलदार पकड़ा गया, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

खबर शेयर करें

चंपावत। लोहाघाट क्षेत्र में दहशत का कारण बने मंगोली के आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। SDO सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा लगातार की गई निगरानी एवं सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार आदमखोर गुलदार को काबू में कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार

ज्ञात हो कि 12 नवम्बर को ग्राम सभा मंगोली के धूरा तोक के पास गुलदार ने मंगोली निवासी भुवन राम (उम्र 45 वर्ष), पुत्र देवराम पर हमला कर उनकी जान ले ली थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल था।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल में वेटलिफ्टिंग का रोमांच, रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने किया सभी को प्रभावित

एसडीओ ने बताया कि गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है और वन विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।