Breaking: तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा , बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

खबर शेयर करें

Train Accident -तमिलनाडु से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है , तमिलनाडु में शुक्रवार की रात रेल हादसा हो गया। बिहार जा रही बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ यात्री घायल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देशभक्त, महान अर्थशास्त्री व सादगीपूर्ण राजनेता डॉ.मनमोहन सिंह

जानकारी के अनुसार, ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। दुर्घटनास्थल के लिए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं।