विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा संकल्पित बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने हेतु वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्य कर रही वन अधिकार समिति द्वारा डीएम नैनीताल के निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है
नैनीताल(जीवन गोस्वामी): बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा संकल्पित बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने हेतु वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्य कर रही वन अधिकार समिति द्वारा डीएम नैनीताल के निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदिरा नगर द्वितीय बूथ नंबर 60 में विधायक के सहयोगी सोनू पांडे के आवास में परिवार रजिस्टर का कार्य संपन्न हुआ जिसमें लगभग 460 सदस्यों का नाम दर्ज किया गया। इस दौरान सोनू पांडे ने कहा कि विधायक के प्रयासों से बहुत जल्दी बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम की घोषणा होगी। उन्होंने कहा विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास के कार्य लगातार जारी हैं जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण धरातल पर किए जा रहे हैं।
इस दौरान सभी लोगों ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का आभार जताया। यह अवसर पर हरेंद्र सिंह बिष्ट , भूपेंद्र मेहरा, दरबान सिंह पपोला ,मनोज पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।