अरुणाचल प्रदेश में बड़ा दर्दनाक हादसा: मजदूरों से भरा अनियंत्रित होकर ट्रक गहरी खाई में गिरा ,22 की मौत

खबर शेयर करें

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश से इस वक्त की बड़े दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है , प्रदेश के अंजॉ जिले में मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरि यह ट्रक चागलागम इलाके में पहाड़ी से नीचे लुढ़का। ट्रक में कुल 22 मजदूर थे, जो काम के सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश आए थे। इनमें से 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुकरी टी एस्टेट से थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सभी मजदूरों की मौत हो गई है। अब तक 13 शवों को बरामद कर लिया गया है। बाकी बचे मजदूरों के शवों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। हादसे बाद बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस घटना ने असम के कई परिवारों को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: दिल्ली -NCR में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम , जानिए वेदर अपडेट

अंजाव जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन ने पुष्टि की कि हादसा बेहद खतरनाक पहाड़ी मोड़ पर सोमवार को हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क बहुत संकरी है और कई हिस्सों में ढलान काफी तेज है। मजदूर इस इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। बाद में पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई बहुत गहरी होने के कारण बचाव मुश्किल हो रहा है। कई मजदूरों को खाई में नीचे फंसे देखा गया है जिन तक पहुंचने में समय लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नीतियों के सफल क्रियान्वयन के लिए होलिस्टिक एप्रोच के साथ कार्य किए जाएं: मुख्यमंत्री धामी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक जिस इलाके में खाई में गिरा, वह शहर से काफी दूर दुर्गम इलाका है। पुलिस को भी हादसे की जानकारी देर से हुई, जिसके चलते पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में वक्त लग गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और राहत बलों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।