उत्तराखंड: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई , अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता आर.के. तिवारी को हरिद्वार स्थित पंतदीप पार्किंग की नीलामी प्रक्रिया में अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आर.के. तिवारी को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। रिपोर्ट मिलते ही शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी करते हुए तिवारी को मुख्य अभियंता स्तर-2, अल्मोड़ा कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्रष्ट्रीय राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में पहुंचे सीएम धामी, उत्तराखंड के विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन

सरकार ने इस कार्रवाई को “भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन” की दिशा में एक और अहम कदम बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पंतदीप पार्किंग की नीलामी प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं, पारदर्शिता की कमी और नियमों के उल्लंघन की शिकायतें लंबे समय से चल रही थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सरकार का संदेश साफ है – भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।