
लालकुआं । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में दीप यात्रा निकालकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
गुरुवार को बिंदुखत्ता राजीव नगर प्रथम कार्की लाइन शिव मंदिर से शुरू हुई दीप यात्रा का समापन शहीद स्मारक कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 27 लोगों को आतंकियों द्वारा मारे जाने की घटना की कठोर शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर जिस तरह से हिंदुओं की हत्या की गई है ,उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस दौरान वक्ताओं ने मांग की की आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है , सभी ने एक सुर में कहा आतंकवाद को सख्ती के साथ कुचला जाए।
यात्रा में पूरन सिंह बोरा, मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, किशन सिंह बोरा ,वीरेंद्र सिंह बोरा ,लाल सिंह ,रोशन तिवारी ,सूरज बिष्ट ,दीपेन्द्र बोरा, भुवन ,पवन पाठक सहित सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।