जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें अब तक 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है।

5 मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा , बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। IGP कश्मीर वीके बिरदी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह सीएम उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में आता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  Dehli News: फिर जहरीली हुई दिल्ली की आबोहवा , कई इलाकों में 300 पार पहुंचा एक्यूआई

हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह हमला देश के विकास में योगदान देने वालों के खिलाफ है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से लगातार टारगेट किलिंग की घटना देखने को मिली रही है।
इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को घेरा
एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने गगनगीर में गैर जम्मू-कश्मीर निवासियों पर हमला किया सात लोगों की मौत हो गई सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को घेर लिया है, आतंकियों को ढेर करने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad