उत्तराखंड: स्कूटी गहरी खाई में गिरी , हादसे में एक महिला की मौत , तीन घायल

खबर शेयर करें

जनपद टिहरी गुजराडा मार्ग नरेंद्र नगर के पास स्कूटी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू।

Tehri Garhwal: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया यहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, स्कूटी में दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। इस घटना में एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए जबकि एक महिला की मौत हो गई।

घटनाक्रम के मुताबिक आज जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि गुजराडा मार्ग नरेंद्र नगर के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के उत्पादों को मिल रही वैश्विक पहचान: सीएम धामी

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कविंद्र सजवान के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त स्कूटी में सवार 02 महिला व 02 बच्चे सवार थे जो की घनसाली से अपने घर देहरादून जा रहे थे व अचानक स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather: दिल्ली - NCR में बूंदाबांदी से बदला मौसम , शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रोप द्वारा 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर स्थानीय व्यक्ति, फायरमैन, जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके 02 महिलाओं व उनके साथ 02 बच्चों को खाई से स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया व उपचार के दौरान चालक महिला अंजू का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: 30 जनवरी 2025 , जानिए क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे

घायलों का नाम:– 1.पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी, पावली पोस्ट घनसाली तहसील भिलंगना।

  1. 6 वर्ष की लड़की
  2. 4 वर्ष के लड़का

मृतक महिला का नाम :– 1 अंजू पत्नी सलवीर उम्र 28 वर्ष निवासी, पावली पोस्ट घनसाली तहसील भिलंगना।

रेस्क्यू टीम का विवरण :–
1 निरीक्षक कविंद्र सजवान
2 उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह
3 मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश
4 फायरमैन सुमित नेगी
5 आरक्षी सोनू
6 आरक्षी कविंद्र
7 पैरामेडिक्स अमित
8 चालक राहुल